देहरादून में पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए फ्री हैल्थ चैकअप
जाने-माने फिजीशियन व कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ एसडी जोशी करेंगे स्वास्थ्य जाँच, ईसीजी व ब्लड की भी होंगी जाँचें
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 नवमंबर 2021, शुक्रवार, देहरादून। उत्तराखंड के जाने-माने फिजीशियन व कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ एसडी जोशी देहरादून में कल शनिवार 27 नंवबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक पत्रकारों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस दौरान ईसीजी व ब्लड से संबधित बिभिन्न जांचे भी की जायेंगी। आपको बता दें कि इस हैल्थ कैंप का आयोजन विचार एक नई सोच संस्था द्वारा किया जा रहा है। यह निशुल्क हैल्थ चैकअप कैंप, रिस्पना पुल आईएसबीटी रोड़ पर स्थित दूरदर्शन केन्द्र के सामने विचार एक नई सोच मीडिया संस्थान के कार्यालय में लगाया रहा है।
विचार एक नई सोच मीडिया संस्थान के संचालक राकेश बिजल्वाण ने बताया कि स्वास्थ्य जांच को आने वाले पत्रकार साथी अपना व अपने परिजनों को दोपहर 1 बजे तक कार्यालय में लाकर रजिस्ट्रेशन करवा लें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन भी है। आप फोन नंबर पर भी अपना या अपने परिजनों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको अमित अमोली 9358580033, आशीष नेगी 8650119302, अरूण पांडेय 9808348445, राकेश बिजल्वाण 8859910002 पर संपर्क कर सकते हैं। राकेश बिजल्वाण ने कहा स्वास्थ शिविर में ईसीजी जांच फ्री की जायेगी। जबकि ब्लड, शुगर टेस्ट में 60 प्रतिशत की छूट रखी गई है।
आपको बता दें कि डॉ एसडी जोशी उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवा में एक जाना माना नाम है। सरकारी नौकरी में रहते हुए अधिकतम समय पहाड़ों में सेवा देने वाले डॉ जोशी सेवानिवृत्त होने के बाद लगातार हर माह दुर्गम पर्वतीय इलाकों में निशुल्क हैल्थ लगा रहे हैं। डॉ जोशी ने बात करते हुए कहा कि उनका सपना है उत्तराखंड का हर व्यक्ति, परिवार स्वस्थ्य रहे। इसको लेकर वह लगातार प्रयासरत हैं। विचार एक नई सोच संस्था भी उनके इस भगीरथ प्रयास में सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।
दिन:- कल शनिवार 27 नंवबर 2021
समय:- दोपहर 2 से 3 बजे तक
जांचे:- ईसीजी व ब्लड से संबधित व शुगर की जांचें
स्थान:- दूरदर्शन केन्द्र के ठीक सामने, विचार एक नई सोच कार्यालय, आईएसबीटी रोड़, निकट रिस्पना पुल, देहरादून, उत्तराखंड।।
522 total views, 1 views today