नौगाँव के देवलसारि गाँव में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
डॉo एस.डी. जोशी ने अपनी टीम के साथ की लोगों की स्वास्थ्य जाँच
डॉo एसडी जोशी का “स्वस्थ गाँव-स्वस्थ उत्तराखंड” अभियान जारी, नौगाँव के देवलसारी गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर की 200 लोगों की स्वास्थ्य जाँच।
जाने-माने फिजीशियन डॉo एस.डी. जोशी की “चलो गाँव की ओर” मुहिम के तहत पहुँचे नौगाँव के देवलसारी गाँव, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर की 200 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जाँच।
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 अप्रैल 2022, सोमवार, नौगाँव, उत्तरकाशी। आज नौगाँव के देवलसारि गाँव में रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता तथा सामाजिक एवं पर्यावरणीय कल्याण समिति (सेवा) व विचार एक नयी सोच सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 24 अप्रैल, 2022 को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही ई-श्रमिक कार्ड निःशुल्क बनवाना और स्थानीय स्तर पर कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक भाषा व समाजसेवा आदि विषयों को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 240 प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष नाैगाँव शशिमोहन राणा उपस्थित रहे व अध्यक्षता विजयपाल रावत ने की। मुख्य अतिथियों ने स्वास्थ्य टीम का स्वागत करने के साथ आभार व्यक्त किया।
मुख्य आयोजक नरेश नौटियाल और प्रेम पंचोली ने भी सभी अतिथियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया है।
इस दौरान पुरोला के विधायक प्रतिनिधि व प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र देवजानी, राजनितिक सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र राणा, पवन नौटियाल, अमिता परमार, पिंकी रावत, अनीता नेगी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
नौगाँव के देवलसारि गाँव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई। स्वास्थ्य शिविर में पहुँचे राज्य के जाने-माने वरिष्ठ फिजीशियन कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ० एस०डी० जोशी, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० अंजली नौटियाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० ललित सुन्द्रियाल ने लोगों की स्वास्थ्य जाँच की। साथ ही सभी लोगों को उनके स्वास्थ्य से संबधित जरूरी सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए डॉ० एस.डी. जोशी ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की घर बैैठे स्वास्थ्य जाँच हो सके, इसके लिए उन्होंने “चलो गाँव की ओर” मुहिम शुरू की हुई है। वह पर्वतीय क्षेत्र के दूरस्त गाँव में लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते आ रहे हैं। डॉo एस.डी. जोशी ने कहा कि लोगों में अधिकांश बीमारी खान-पान की लापरवाही से होती है। इसलिए लोगों को स्वयं की स्वास्थ्य जाँच नियमित करवानी चाहिए।
इस मौके पर “विचार एक नयी सोच” के संस्थापक राकेश बिजल्वाण ने कहा कि गाँव में अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में गलत उपचार पाते है। इसके लिये उनकी संस्था पिछले कई सालों से गाँव स्तर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती आ रही हैं।
इस दौरान राज्य की राजनीति के चर्चित चेहरे शिक्षक व विचारक विनोद रावत भी मौजूद रहे।
विनोद रावत ने कहा कि बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति का अधिकार है। वह विचार एक नई सोच संस्था के साथ मिलकर, इसको लेकर लगातर प्रयासरत हैं।
स्वास्थ्य टीम में डीआर फार्मा के प्रमुख दीपक जुगरान और बरिष्ठ साथी एस सती द्वारा सभी मरीजों को दवाईयाँ व अन्य जरूरी उपकरण निःशुल्क बाँटे। इसके साथ ही कोरोना जागरूकता को लेकर जरूरी जानकारी भी दी गई। वहीं मुख्य तकनीशियन कपिल थापा ने चिकित्सकों द्वारा सुझाये गये सभी मरीजों की ईसीजी व शुगर जाँच की।
इस अवसर पर सम्मान समारोह व सर्टिफिकेट वितरण के बाद देवलसारी गाँव के बच्चों और पिछले छः माह से रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से होटल मैनेजमेंट का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विबिध झलकियाँ प्रस्तुत की है। जबकि लोक गायक लोकेंद्र कैंतुरा ने भी अपनी सुरुली आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान रुद्रा एग्रो स्वायत्त सहकारिता से जुड़े रमेश नौटियाल, नीरज नौटियाल, पीताम्बर नौटियाल, मनोज, सुनीता नौटियाल, लता नौटियाल, सीमा रावत, संगीता नौटियाल, मीना नौटियाल, दिनेश नौटियाल, भारती आनंद अनंता, सुनीलचंद आदि मौजूद रहे।
संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/senior-physician-and-social-worker-dr-shankar-dutt-joshi-gave-important-information-related-to-health-through-press-conference-respected-journalists/
598 total views, 1 views today