पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुँचे
राज्यपाल लेफ्टि. जनरल गुरमीत (से.नि.) सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति का राजभवन आगमन पर किया स्वागत
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 9 मई 2023, देहरादून। सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द उत्तराखंड पहुँचे। सोमवार शाम को उन्होंने मसूरी स्थित लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुँचकर अकादमी परिसर का भ्रमण किया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द का राजभवन आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह का सोमवार सायं मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचने पर अकादमी के निदेशक श्रीनिवास आर. कटिकिथाला ने स्वागत किया।
पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने लाल बहादुर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी परिसर का भ्रमण कर निदेशक से जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षु अधिकारियों से भी बातचीत की। बीते माह अप्रैल में भी पूर्व राष्ट्रपति ने अकादमी का भ्रमण किया था।
70 total views, 1 views today