उत्तराखण्डताज़ा खबरेंराजनैतिक-गतिविधियाँ
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज पहुँचेंगे दून
- महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोलेंगे
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जुलाई 2021, शुक्रवार, देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को दून आएंगे। वह महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला बोलेंगे।
आपको बता दें कि देहरादून में राजनीतिक दलों के भवन निर्माण को लेकर महायोजना में दी गई छूट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महायोजना में भूउपयोग परिवर्तन पर दी गई छूट का मकसद भाजपा को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट दून दौरे पर रहेंगे।
82 total views, 1 views today