उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने CMI अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन
आकाश ज्ञान वाटिका, 12 मार्च 2021, शुक्रवार, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित सीएमआइ अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन लगवाई। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता रावत भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई।
“वैक्सीन लगवाने के बाद वह खुद को पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। आमजन को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।” : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री
विदित रहे कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए थे। उनकी पत्नी और बेटी भी संक्रमण की चपेट में आई थीं।
49 total views, 1 views today