ताज़ा खबरेंदेश
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से किया गया नजरबंद
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 नवम्बर 2021, सोमवार, जम्मू। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष एवं पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस स्टेशन राम मुंशी बाग ने उनके आवास के मेन गेट को बंद कर दिया है। महबूबा की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके, इसके लिए बाकायदा से मेन गेट के साथ ही बीपी वाहन भी तैनात कर दिया गया है।
महबूबा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और उपराज्यपाल प्रशासन को ट्वीट किया कि भारत निश्चित रूप से सभी लोकतंत्रों की जननी है लेकिन एक पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं जो कश्मीरियों के नरसंहार का आह्वान करता है जबकि जम्मू-कश्मीर के छात्रों पर केवल विजेता टीम का उत्साह बढ़ाने पर देशद्रोह का आरोप लगाया जाता है।
89 total views, 1 views today