उत्तराखण्डताज़ा खबरें
स्वास्थ्य खराब होने की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को आवश्यक परीक्षण और जाँच हेतु लाया गया AIIMS ऋषिकेश
आकाश ज्ञान वाटिका, 18 अगस्त 2022, गुरूवार, ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (सेवा निवृत) भुवन चंद्र खंडूड़ी को स्वास्थ्य खराब होने की वजह से एम्स ऋषिकेश में आवश्यक परीक्षण और जांच के लिए लाया गया है। इससे पहले कल उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उसके बाद उन्हें एमएच देहरादून ले जाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें घर ले आए थे।
तत्पश्चात आज सुबह फिर उनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुरुवार की सुबह उन्हें स्वजन AIIMS लेकर आए हैं। उनके आवश्यक परीक्षण और जांच की जा रही है।
125 total views, 1 views today