देहरादून में पहली बार 24 घंटे में जाँच का आंकड़ा तीन हजार के पार
3176 जांच में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले आए सामने
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 जनवरी 2022, बुधवार, देहरादून। आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बात को समझ लिया कि जाँच बढ़ाकर ही कोरोना संक्रमण के मामलों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकता है। यही वजह है कि ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दून में पहली बार 24 घंटे में जाँच का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंचा। इससे 192 नए मामले भी पकड़ में आ गए।
ओमिक्रोन की दस्तक के बाद पहली बार दून में 3176 जांच की गई। अधिक जांच का ही परिणाम रहा कि 192 मामले न सिर्फ पकड़ में आए, बल्कि संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट भी कर दिया गया है। यदि जांच की रफ्तार धीमी रहती तो तमाम कोरोना संक्रमित बाहर घूमकर वायरस का प्रसार करते रहते।
दून में कोरोना का संक्रमण किस कदर बढ़ रहा है, इसका अंदाजा संक्रमण दर से लगाया जा सकता है। बीते 7 दिन का आकलन करने पर पता चलता है कि यहां संक्रमण दर रोजाना करीब एक प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। सात दिन पहले 29 दिसंबर को दून में कोरोना के 21 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत थी। मंगलवार, 4 जनवरी को संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुँच गई।
158 total views, 1 views today