त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री की धरपकड़ के लिए खाद्य संरक्षा विभाग चमोली द्वारा चलाया जा रहा है विशेष अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, 02 मार्च 2023, गुरुवार, चमोली। त्यौहारी सीजन में मिलावटी खाद्य सामग्री की धरपकड़ के लिए खाद्य संरक्षा विभाग चमोली द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि उपभोक्ताओं तक सुरक्षित खाद्य सामग्री पहुँचे। वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी असलम खाॅ ने बताया कि होली त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य संरक्षा आयुक्त एवं जिलाधिकारी चमोली के निर्देशों पर बाहरी जनपदों से आने वाले खाद्य पदार्थो की एक सप्ताह से नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
जनपद चमोली में अभी तक 14 खाद्य नमूने लिए जा चुके है। जिसमें दूध, दही, पनीर, खोया, मिठाई, कोल्डड्रिंक व जूस के नमूने शामिल है। इन सभी सैंपल को जाँच के लिए खाद्य विशलेषणशाला रूद्रपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 01 मार्च को खाद्य सरंक्षा एवं पुलिस विभाग के संयुक्त चैकिंग अभियान में आईटीबीपी चैक पोस्ट गौचर में पाँच दर्जन से अधिक व्यावसायिक एवं व्यक्तिगत खाद्य सामग्री वाले वाहनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 11 खाद्य पदार्थो के नमूने लिए गए।
जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी अमितान जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा 01 अप्रैल 2022 से अबतक 114 खाद्य नमूने भरे जा चुके है। जिसमें 56 खाथ नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और 06 खाद्य नमूनें मानक पर खरे नहीं उतरने पर सम्बंन्धित खाद्य कारोबारियों की विरूद्ध विधिक कार्रवाई की गई है। विभाग द्वारा अपर जिलाधिकारी, चमोली न्यायालय में 01 अप्रैल 2022 से अब तक 14 वाद दायर किए गए है, जिनमें से 03 का निस्तारण हो चुका है और रूपये 27 हजार 5 सौ का जुर्माना लगाया गया है। वर्तमान में एडीएम कोर्ट में 31 बाद विचाराधीन हैं।
84 total views, 1 views today