क्षेत्राधिकारी चमोली एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ के नेतृत्व में कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च
आकाश ज्ञान वाटिका, 13 जनवरी 2022, गुरुवार, जोशीमठ/चमोली। क्षेत्राधिकारी चमोली एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ के नेतृत्व में कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस एवं अर्धसैनिक बल द्वारा किया गया फ्लैग मार्च, आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक कराने का कराया गया अहसास।
पुलिस अधीक्षक, जनपद चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने, लागू आचार सहिंता और कोविड-19 के नियमों का पालन कराने हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में आज 13 जनवरी 2022 को क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर एवं उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के नेतृत्व में कोतवाली जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत जनपद पुलिस, पीएसी, आईटीबीपी द्वारा कस्बा जोशीमठ, बड़ागाँव, तपोवन आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
चमोली पुलिस द्वारा वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया। आमजन को यह भी जानकारी दी गयी कि धारा 144 लागू है, अत: इसके प्रावधानों का पालन करें इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने, मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर, उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के साथ-साथ पुलिस एवं आईटीबीपी के अन्य अधिकारी एव कर्मचारी मौजूद रहे।
452 total views, 1 views today