गणतंत्र दिवस पर अमोलाज रेस्टोरेंट में किया गया ध्वजारोहण, शहीदों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जनवरी 2022, गुरुवार, देहरादून। उत्तराखंड में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। समारोह में सेना, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट किया।
देहरादून के मथरोवाला स्थित अमोलाज रेस्टोरेंट में भी गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जनरल बिपिन रावत सहित तमाम शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार परिवार देहरादून की अध्यक्ष बबली चौहान, महानगर अध्यक्ष कुशल आनंद सेमवाल, महानगर उपाध्यक्ष जयप्रकाश अमोला व सोहन भट्ट मौजूद रहे। मानवाधिकार की अध्यक्ष बबली चौहान ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। अगर हमें अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो हम कोई दबा कर नहीं रख सकता है। उन्होंने इस मौके पर मानवाधिकार से जुड़े सभी लोगों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक लोगों को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करें।
124 total views, 1 views today