वाहन खाई में गिरने से पांच घायल, एक रेफर
चम्पावत : जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर स्थित मंच तामली रोड पर ग्राम कारी के पास शुक्रवार रात्रि एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तो एक को गंभीर चोटों के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नेपाल सीमा क्षेत्र में रायल गांव से नीड़ गांव बरात गई थी। बरात से वापस लौटते हुए ऑल्टो वाहन संख्या यूके03टीए1350 अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों को स्थानीय लोगों ने खाई से निकाला। घायल चालक कृपा शंकर पुत्र शिव दत्त जोशी, पूरन टम्टा पुत्र शंकर टम्टा, महेंद्र टम्टा पुत्र विक्रम टम्टा व राजेंद्र राम पुत्र शंकर राम को रात्रि करीब 11 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। राजेंद्र राम की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं विक्रम राम को प्राथमिक उपचार के बाद सुबह छुट्टी दे दी गई। अन्य तीन का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। चालक कृपा शंकर ने बताया वाहन बारात से लौटते समय रास्ते में अचानक स्टेयरिग लॉक हो गया और गाड़ी खाई में जा गिरी। उनके शरीर में अंदरूनी चोटे आई हैं। वहीं महेंद्र के सिर व हाथ में काफी चोट आई हैं।
57 total views, 1 views today