नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी, उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी शीघ्र खुलेगी, कोल्ड स्टोरेज की सुविधा होगी उपलब्ध
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जनवरी 2021, बुधवार, देहरादून/नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर के पास बगड़धार में टिहरी और उत्तरकाशी जिले की पहली सब्जी मंडी जल्द खुलेगी। खास बात यह है कि इसमें कोल्ड स्टोरेज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। मंगलवार को निर्माणाधीन मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यहाँ चल रहे निर्माण और उसकी गुणवत्ता का निरिक्षण किया।
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से बगड़धार के पास पर्वतीय जिलों के लिए सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इससे पहाड़ के किसानों की दशा और दिशा बदलने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने ये भी बताया कि इस मंडी में अत्याधुनिक रुप से कोल्ड स्टोरेज की सुविधा होगी।
कोल्ड स्टोरेज की सुविधा से फलों और सब्जियों को जल्दी खराब होने से रोका जा सकेगा। कृषि मंत्री ने यह भी बताया किआगामी दो माह में मंडी का निर्माण पूरा कर उसे जनता को समर्पित किया जाएगा। इस अवसर पर यहाँ पालिकाध्यक्ष नरेंद्रनगर राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, सभासद साकेत बिजल्वाण, उपनिरीक्षक मोहन नेगी आदि उपस्थित रहे।
114 total views, 1 views today