देश
देश को मिला पहला राफेल – रक्षामंत्री ने भरी राफेल की पहली उड़ान
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। मंगलवार, 8 अक्टूबर । भारतीय वायुसेना को फ्रांस से पहला फाइटर प्लेन (राफेल) मिल गया है। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की फैक्ट्री में पहुंचकर इस फाइटर प्लने को रिसीव किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वयं फ्रांस की वायुसेना के फाइटर प्लेन में सवार होकर राफेल की फैक्ट्री में पहुंचे। उन्होंने यहां फैक्ट्री का जायजा लिया। इसके बाद फ्रांस ने औपचारिक रूप से भारत को पहला राफेल सौंप दिया । राफेल प्राप्त करने के बाद राजनाथ सिंह ने इस फाइटर प्लेन का शस्त्र पूजा किया । उन्होनें नारियल व फूल की मदद से राफेल की पूजा की । इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पायलट की वर्दी में राफेल की पहली उड़ान भरी । राफेल के आने के बाद भारत की वायु सेना की ताकत में काफी इजाफ़ हो जायेगा ।
50 total views, 1 views today