उत्तराखण्डताज़ा खबरेंस्वास्थ
उत्तराखण्ड का NABH से प्रमाणित पहला राजकीय चिकित्सालय बना रामनगर स्थित “राम दत्त जोशी चिकित्सालय”
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 फ़रवरी 2021, रविवार, देहरादून (सू.ब्यूरो)। विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पी पी पी मोड पर संचालित रामनगर का राम दत्त जोशी चिकित्सालय को NABH द्वारा एंट्री लेवल प्रमाणित किया गया है। यह राज्य का NABH से प्रमाणित पहला राजकीय चिकित्सालय है।
[box type=”shadow” ]NABH (नेशनल एकक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स, क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया) के प्रमाण के अंतर्गत संगठन द्वारा निम्न मानकों पर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है
- रोगी केंद्रित मानक
- रोगी की देखभाल की निरंतरता और उसका लगातार मूल्यांकन
- औषधि प्रबंधन
- रोगी अधिकार और शिक्षा
- अस्पताल संक्रमण नियंत्रण
- संगठन केंद्रित मानक
- सतत गुणवत्ता सुधार
- मानव संसाधन प्रबंधन
- सूचना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस)
- NABH प्रमाणन से रोगियों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे जैसे
- बेहतर स्वास्थ्य देखभाल
- रोगी केंद्रित संस्कृति का विकास
- गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा पर अधिक ध्यान
- रोगी की संतुष्टि के स्तर में सुधार
- समुदाय के विश्वास का बेहतर स्तर
- बाहरी संस्थाओं द्वारा मान्यता मै आसानी
- बीमा एजेंसियों द्वारा इम्पेलमेंट मै आसानी[/box]
135 total views, 1 views today