फिल्म डायरेक्टर करण जौहर पर्दे पर पिता बनने को तैयार, एकता कपूर ने ऑफर किया ये रोल
असल जिंदगी में दो बच्चों के पिता बनने के बाद अब फिल्म डायरेक्टर करण जौहर पर्दे पर भी पिता बनने को तैयार हैं। करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि अगर फिल्म मेकर्स चाहें तो वो पिता का रोल करे के लिए तैयार हैं। करण ने इंस्टा पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनका लुक बिल्कुल की अलग नज़र आ रहा है।
फोटो में करण ने मोटे फ्रेम का चश्मा लगा रखा है, क्लीन शेव कर रखी और बाल सारे सफेद नज़र आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा, ‘मैं जानता हूं कि मेरे एक्टिगं स्किल्स इस वायरस से भी ज्यादा डरावने रहे हैं, लेकिन एक दूसरे मौके की उम्मीद करने में कोई बुराई नहीं है। तो सभी कास्टिंग डायरेक्टर, रिस्क लेने वाले फिल्म मेकर्स, दर्द की पराकाष्ठा तक जाने वाले फिल्म समीक्षक और हल्के मिजाज वाले दर्शकों मैं ये घोषणा करता हूं कि मैं पिता के रोल करने के लिए तैयार हूं!!! 48 साल की उम्र में एक बहुत बुरे ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मैं वादा करता हूं क्योंकि मैं चूजी नहीं हो सकता’।
सेलेब्स ने किए ये कमेंट :
करण जौहर की फोटो पर सेलेब्स ने भी मज़ेदार कमेंट किए हैं। एकता कपूर ने तो उन्हें तुरंत रोल तक ऑफर कर दिया। करण की फोटो पर कमेंट करते हुए एकता ने लिखा, ‘मेरे पास एक डेली सोप है… उसमें ऋषभ बजाज के बाल भी सफेद हैं और वो बहुत हॉट भी है। प्लीज़ टीवी पर आ जाओ। हम आपको यहां खुश कर सकते हैं। वहीं अनिल कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरे पेट पर क्यों लात मार रहे हो सर’। कृति सेनन ने लिखा, परफेक्ट पाउट वाले पापा। शिल्पा शेट्ट ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आपको ऊपर ये लुक अच्छा लग रहा है।
62 total views, 1 views today