हापुड़ जनपद में एक फैक्टरी में लगी भीषण, कई लोगों के मरने की आशंका
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 जून 2022, शनिवार, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके से छह शव बरामद हो हुए हैं, संभावना है कि अभी मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
राहत और बचाव का कार्य जारी
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हादसे में अब तक 6 शव मिले हैं, जो काफी जल गए हैं। आशंका जताई जा रही है, कि इनकी मौत जलने और दम घुटने से हुई है। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का काम कर रहे हैं। फैक्टरी में अंदर और भी लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। धुएं का गुबार आसमान में फैल गया है। पुलिस भी बचाव कार्य में जुटी हुई है।
उधर, इससे पहले 17 अप्रैल को हापुड़ में हाईवे स्थित मसौता गांव मार्ग पर एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया था। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इस फैक्टरी में प्लास्टिक गलाने का काम होता है और इसीलिए आग लगी। इस आग लगने की घटना से फैक्टरी को लाखों का नुकसान हुआ था।
93 total views, 1 views today