विदेश
पाकिस्तान में दो यात्री बसों में जबरदस्त भिड़ंत, 10 लोगों की मौत, 40 घायल
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 जून 2023, सोमवार, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाब शाह जिले में रविवार को दो यात्री बसों की टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना जिले के दौर इलाके में हुई है। यहां पर एक लेन वाले रोड पर विपरीत दिशाओं में जा रही दो बसें एक ही समय में दो अलग-अलग वाहनों से आगे निकल गईं, जिस वजह से यह दुर्घटना हुई।
बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक बस पेशावर से कराची जा रही थी जबकि दूसरी बस कराची से पंजाब प्रांत की ओर जा रही थी।
197 total views, 1 views today