यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत से स्वजनों में खौफ, उत्तराखण्ड के 6 और छात्र सुरक्षित लौटे
आकाश ज्ञान वाटिका, 1 मार्च, 2022, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखण्ड के छ: और छात्र यूक्रेन से सुरक्षित लौट आए हैं। इसमें एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। सुरक्षित लौटे इन छात्रों में दो देहरादून, दो हरिद्वार, एक यूएस नगर और एक पौड़ी जिले से है। वहीं यूक्रेन में हुई गोलीबारी में एक भारतीय छात्र की मौत होने से वहां फंसे उत्तराखण्ड के छात्रों के स्वजन सहम गए हैं। उन्हें अपने बच्चों की चिंता हो रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों के परिजनों से मिले हैं।
यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर पहुँचे मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चकरपुर-बनबसा के जंगल के बीच स्थित बनखंडी महादेव शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भगवान भोले से देश व प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद सीएम धामी ने लोहिया हेड रोड स्थित ऋषभ लोहिया एवं अंकुर वर्मा के घर पहुंचे। यह दोनों ही छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। यहां धामी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर दोनों छात्रों के जल्द ही स्वदेश लाए जाने का अश्वासन दिया।
एक छात्र की गोलीबारी में मौत, फंसे छात्रों स्वजन सहमे
रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान शापिंग मॉल में राशन के लिए खड़े एक भारतीय छात्र की गोलीबारी में मौत हो गई। इसकी सूचना पर वहां फंसे भारतीय छात्र व उनके स्वजन सहम गए हैं। स्वजन छात्रों के सुरक्षित स्वदेश लौटने की दुआ कर रहे हैं। अब तक जितने भी छात्र वहां फंसे हैं। उनके स्वजन इस घटना के बाद से और ज्यादा परेशान हो गए हैं।
93 total views, 1 views today