उत्तराखण्डताज़ा खबरें
चार धाम यात्रा पर भ्रामक समाचार : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने से संबंधित कोई वक्तव्य नहीं दिया
आकाश ज्ञान वाटिका, 8 जून 2021, मंगलवार, देहरादून। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, “मेरे संज्ञान आया है कि कुछ मीडिया माध्यमों में पर्यटन संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज के हवाले से 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने का भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “मैं इस संबंध में यह स्पष्ट करता हूँ कि पर्यटन संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने न तो अधिकारियों के साथ ऐसी कोई बैठक ली है और न ही 15 जून से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने से संबंधित कोई वक्तव्य दिया है।”
साभार : निशीथ सकलानी, मीडिया प्रभारी,
श्री सतपाल महाराज, मा० मंत्री, पर्यटन, सिंचाई एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार।
268 total views, 1 views today