सिद्धार्थनगर के नादेपार चौराहे पर देर रात किराने की दुकान में हुआ जोरदार विस्फोट -1 की मौत,1 गंभीर
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अप्रैल 2021, शुक्रवार, सिद्धार्थनगर। गुरुवार की देर रात सिद्धार्थनगर के नादेपार चौराहे पर स्थित किराने की दुकान में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास मौजूद घरों की दीवारें हिल गईं। घटना में मौके पर एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 30 वर्षीय राजमन नादेपार चौराहे पर किराने की दुकान चलाता था। देर रात वह अपने साथ विरेन्द्र गुप्ता कबाड़ी के साथ दुकान के अंदर मौजूद था। इसी बीच तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ। राजमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कबाड़ी गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। विस्फोट को लेकर चर्चाओं का दाैर जारी है। फिलहाल पुलिस घटना की असली वजह नहीं बता पा रही है।
घटना के संबंध में सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा कि घटना के असली कारणों की जांच की जा रही है।
544 total views, 1 views today