सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में स्प्रिंग हिल्स स्कूल के छात्र-छात्राओं का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 मई 2023, रविवार, देहरादून। स्प्रिंग हिल्स स्कूल के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित वर्ष-2023 की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं बच्चों की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि स्कूल का 100 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
स्कूल प्रबन्धन, अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं एवं अभिवावकों के सामूहिक प्रयासों से ही एक बड़ी उपलब्धि हांसिल हुई है।
सीबीएसई दसवीं की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में अपूर्वा उनियाल ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनके साथ ही अक्षिता बिष्ट ने 95.2 फीसदी, अंशिका रावत ने 94.4 फीसदी, अन्वी बुढ़लाकोटी ने 94.2 फीसदी, उज्जवल शर्मा ने 91 फीसदी, वैभव उनियाल ने 91 फीसदी एवं अनन्या बिष्ट ने 90 फीसदी अंक प्राप्त कर अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है।
वहीं, सीबीएसई बारहवीं की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी अंकों के साथ सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के सीबीएसई दसवीं व बारहवीं के अन्य समस्त छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन भी काफी अच्छा एवं सराहनीय रहा है।
स्प्रिंग हिल्स स्कूल के प्रबंध-निदेशक व प्रधानाचार्य ने सीबीएसई 2023 बोर्ड के दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट एवं शानदार प्रदर्शन के लिए समस्त छात्र-छात्राओं के साथ ही इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त शिक्षकों एवं अभिवावकों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी है।
आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति एवं आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर से प्रबंध-निदेशक व प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं एवं सभी अविभावकों को हार्दिक शुभकामनायें एवं बहुत-बहुत बधाई।
461 total views, 1 views today