देहरादून जिले के पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र छात्राओं को वर्ष 2018-19 की देय छात्रवृत्ति का भुगतान आगामी 20 जून से 31 अगस्त, 2020 तक किया जायेगा
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 15 जून 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। देहरादून जिले के पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र-छात्राओं को सैनिक पुनर्वास संस्था द्वारा वर्ष 2018-19 की देय छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि का भुगतान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून से चैकों के माध्यम से आगामी 20 जून से 31 अगस्त, 2020 तक किया जायेगा। जिसकी सूची पुनर्वास कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ०प्रा०) डी.के. कौशिक ने बताया कि पूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि प्राप्त करने के लिए अपनी डिस्चार्ज बुक, दो रसीदें टिकट और मार्कशीट के साथ जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जमा करना होगा। उन्होनें बताया कि चैक और मूल डिस्चार्ज बुक अगले दो दिन बाद स्वागत टेबल/सहायक अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते है। उसके अतिरिक्त पावती रसीद पर संबंधित पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं के ही हस्ताक्षर होना आवश्यक है अन्यथा चैक जारी नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि के उपरान्त अवशेष धनराशि उत्तराखण्ड पुनर्वास संस्था को वापिस कर दी जायेगी और किसी भी प्रकार के अनुरोध/अपील पर कोई सुनवाई नहीं की जायेगी।
153 total views, 1 views today