अवकाश प्राप्त पूर्व सैनिकों एवं पूर्व नौ-सैनिकों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के साथ सहयोग करना किया प्रारम्भ
आकाश ज्ञान वाटिका। मंगलवार, 21 अप्रैल, 2020, नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अपील पर जिले के अवकाश प्राप्त पूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के साथ काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टेन(आई. एन.) आर.एस. धपोला ने बताया कि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर हरिमोहन पंत भीमताल, डॉ० पी.एस. भण्डारी, ले० कर्नल डॉ० जी.सी. मिश्रा, कैप्टन डॉ० सुशील शर्मा, मेजर बी.एस. रौतेला, कैप्टन कृपाल सिह कोरंगा, लाल सिह नेगी, सुबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, नायब सुबेदार बी.डी. पाण्डे हल्दूचैचौड, औ. नायब सूबेदार पूरन सिह मेहरा, लांस नायक भुवन सिह डंगवाल एवं पैटी आफिसर आनन्द सिह ठठोला द्वारा जन सामान्य के लिए स्वेच्छा से कार्य कर सेवायें दी जा रही हैं । उन्होंने बताया कि जनपद के सेवानिवृत्त सैनिकों एवं पूर्व नौसैनिकों द्वारा प्रधानमंत्री केयर फण्ड में रूपये 3,77,011/= तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में रूपये 50,000/= कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम हेतु योगदान दिया है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह सभी अवकाश प्राप्त सेना के अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने संक्रमण के दौर में राशन वितरण, स्वास्थ्य सलाह के अलावा मास्क एवं सेनेटाइजर के बारे में जागरूक करने का कार्य कर रहे है।
[box type=”shadow” ]
[/box]
56 total views, 1 views today