समाज के हर वर्ग को उच्च शिक्षा का सुअवसर प्राप्त हो, ऐसी सोच रखते हैं अपनी माटी और थाती को समर्पित ‘ललित जोशी’
जब तक समाज के हाशिए पर छूट गये लोगों को विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं किया जाएगा तब तक उत्तराखंड का पूर्ण विकास सम्भव नहीं है : ललित जोशी
बीते 20 वर्षों से “सजग इंडिया” के माध्यम से नशे के खिलाफ चला रहे हैं जागरूकता अभियान
आकाश ज्ञान वाटका, 27 अक्टूबर 2022, गुरुवार, देहरादून। देहरादून के सीआईएमएस एण्ड आर (CIMS & R) और यूआईएचएमटी (UIHMT) के चेयरमैन ललित जोशी आज, गुरुवार को ‘विचार एक नई सोच’ के कार्यालय में पधारे। उन्होंने पत्रकारों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर, गंभीरता से मंथन किया। चेयरमैन ललित जोशी का मानना है कि जब तक समाज के हाशिए पर छूट गये प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल नहीं किया जाएगा तब तक उत्तराखंड का पूर्ण विकास सम्भव नहीं है। उनका मानना है कि समाज के वंचित वर्ग को भी उच्च शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा के अवसर मिलें। इसके लिए समाज के सक्षम एवं प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा।
सीआईएमएस एण्ड आर (CIMS & R) और यूआईएचएमटी (UIHMT) के चेयरमैन ललित जोशी चाहते हैं कि वह कुछ ऐसे बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराने में मददगार बनें जो आर्थिक तंगी एवं अन्य किसी भी परेशानी के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण करने में असमर्थ हैं। वह चाहते हैं कि समाज के प्रत्येक युवा को स्कूली शिक्षा के उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त हो। युवा वर्ग को एक सही दिशा मिल सके, इसके लिए उसे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित एवं सुसंस्कारिक होना भी आवश्यक है। जिसका विशेष ख्याल रखते हुए ललित जोशी बच्चों को अपने संस्थानों में अच्छे अनुशासन में रखकर सुसंस्कृत शिक्षा प्रदान करते हैं। बीते 20 वर्षों से “सजग इंडिया” के माध्यम से वह नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं तथा विभिन्न सामाजिक क्रिया-कलापों के माध्यम से समाज को जोड़ने एवं उसे सही दिशा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
विदित रहे कि अपनी माटी और थाती को समर्पित ललित जोशी ने खुद संघर्ष और अथक मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। उनकी समाज के प्रति सकारात्मक और वंचित बच्चों को अवसर देने की सराहनीय सोच व प्रेरणाप्रद प्रयास की जितनी तारीफ़ की जाये काम है। उनकी समाज के प्रति ऐसी सोच को नमन व सैल्यूट।
199 total views, 1 views today