सोशल मीडिया पर झलका सोनू सूद दर्द : मदद करने के पश्चात् भी मरीजों को न बचा पाने का है गम
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मई 2021, सोमवार, नई दिल्ली। परेशान, गरीब और जरूतमंद लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद हर समय लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लोग सोशल मीडिया के जरिए और उनके घर पहुंचकर मदद की गुहार लगाते रहते हैं। सोनू सूद कोरोना मरीजों की भी हर तरीके से मदद कर रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह बहुत बार मरीज की जान नहीं बचा पाते हैं या फिर उसको समय पर मदद नहीं पहुंचा पाते हैं।
ऐसे मरीजों की जान न बचा पाने पर सोनू सूद खुद को काफी लाचार महसूस कर रहे हैं। इस बात को लेकर उनका सोशल मीडिया पर दर्द झलका है। सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘उन मरीजों को खोना जिन्हें आप बचाने की कोशिश कर रहे हैं, यह अपने आप को खोने से कम नहीं।’
अभिनेता ने ट्वीट में आगे लिखा, ‘उन परिवारों का सामना करना बहुत मुश्किल होता है, जिनसे आपने उनके प्रियजनों को बचाने का वादा किया था। आज ऐसे ही कुछ लोगों को मैंने खो दिया। जिन परिवारों के साथ आप दिन में कम से कम 10 बार टच में आते थे, उनसे हमेशा के लिए संपर्क खो देंगे। लाचार महसूस कर रहा हूं।’ सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
295 total views, 1 views today