Breaking News :
>>शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व सीएम धामी ने राज्य के विद्या समीक्षा केन्द्र का लोकार्पण किया>>अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल>>बिलासपुर में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों के 100 पद, इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन कर सकते है आवेदन >>सब्जियों के छिलके फेंकने की बजाय इन तरीकों से करें इस्तेमाल, होंगे कई फायदे>>इन्वेस्टर्स समिट की सफलता हेतु दून में जुटें प्रदेशभर के उद्यमी>>सगाई के कुछ ही दिन बाद महिला से दुष्कर्म कर की हत्या, शरीर पर मिले चाकू के निशान>>एशिया कप 2023- सुपर-4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया >>चिनूक हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ धाम में की ट्रायल लैंडिंग, इस दिन पहुंचाएगा पुननिर्माण सामग्री>>प्रभास भगवान राम के बाद अब निभाएंगे महादेव का किरदार, फिल्म कन्नप्पा में हुए शामिल>>पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की योजना, केंद्र शुरू करेगा आयुष्मान भव कार्यक्रम>>महिला कैदियों की बदहाली>>CM धामी के दिशा निर्देशों पर डेंगू रोकथाम के लिए अगले 4 दिन चलेगा महाअभियान, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने दिये निर्देश>>आखिर क्यों चर्चा में है श्री बद्री–केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय..?>>भारतीय दूतावास ने किया स्पष्ट, मोरक्को भूकंप में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं>>डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार ने तैयार किया नया प्लान, जानिए >>ज्यादा नींबू पानी पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान, जानें कितने गिलास पीना फायदेमंद >>इसरो के आदित्य-एल1 ने सूर्य की तरफ बढ़ाया अहम कदम, तीसरी कक्षा में किया प्रवेश>>रोड़ी बेलावला थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर की गई हत्या >>अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर जारी, दिखी सितारों की भीड़>>इंसानियत शर्मसार- गैंगरेप के बाद कपड़े भी साथ ले गए बदमाश, सड़क पर निर्वस्त्र देख लोगों ने समझा पागल
उत्तराखण्ड

रोगियों के उपचार के लिए 15 लाख रुपये की धनराशि देगा नैनीताल बैंक

आकाश ज्ञान वाटिका, 7 अप्रैल, 2020 मंगलवार, देहरादून। नैनीताल बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पन्त ने अपना एक माह का वेतन कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि नैनीताल बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी स्वेच्छा से अपने निजी स्रोतों से लगभग 14 लाख रुपये का योगदान कोविड-19 वायरस से पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु शीघ्र ही प्रधानमंत्री राहत कोष में भेज देंगे। इस प्रकार बैंक का प्रधानमंत्री राहत कोष मंे कुल योगदान रुपये 15.00 लाख होगा जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हांेने बताया कि इसके अतिरिक्त बैंक अपने कार्पोरेट सामजिक दायित्व की जिम्मेदारी उठाते हुऐ अपने सीएसआर कोष से 11 लाख रूपये कोरोना पीड़ित रोगियों के उपचार हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में शीघ्र ही योगदान करने जा रहा है। अपने एक वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल की ओर इशारा करते हुऐ पन्त ने बताया कि 31.03.2019 के रु. 10931.00 करोड़ के कुल व्यवसाय के सापेक्ष बैंक ने लगभग 8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के अंत में लगभग 11800 करोड़ का व्यवसाय अर्जित किया है, जिसमे कुल जमा राशियाँ 7679 करोड़ तथा ऋण राशियाँ लगभग 4118 करोड़ शामिल है। बैंक का ऋण जमा अनुपात समाप्त वित्तीय वर्ष के अंत में 53.63ः रहा एवं वर्ष का परिचालन लाभ 115 करोड़ रहा, जोकि वर्तमान कठिन वेश्विक आर्थिक मंदी, सुस्त औद्योगिक गतिविधियों एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में अत्यंत उल्लेखनीय है। यहां यह उल्लेखनीय है कि बैंक कोरोना वायरस के प्रतिबंधों से उत्पन्न कठिन परिस्थितियों के दौरान भी निरंतर निर्वाध बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान कर समाज सेवा कर रहा है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि बैंक कोरोना वायरस से उत्पन्न भुखमरी मे दैनिक मजदूरों को खाद्यान एवं भोजन उपलब्ध कराने हेतु अपने सी एस आर कोष से रुपये 51000 रु नगर निगम, हल्द्वानी को शीघ्र ही सहायता के रूप मे जारी कर रहा है। बैंक की 2020-21 वित्तीय वर्ष मे विकास हेतु अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जोकि वर्तमान विपरीत परिस्थितियों के सामान्य होने पर जारी की जाएगी। दिनेश पंत ने कोरोना वायरस द्वारा उत्पन्न कठिन परिस्थितियों में उत्तराखंड के सभी नागरिकों, बैंक के ग्राहकों, कर्मचारियों तथा अन्य सभी हितधारकों को अपने-अपने घरों मंे रहने का आग्रह किया ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। उन्हांेने सभी उत्तराखंड वासियों के अच्छे स्वास्थ्य कि कामना भी की।

इस अवसर पर बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी ओम प्रकाश जगरवाल, वाइस प्रेसिडेंट रमन गुप्ता तथा एसोशिएट वाइस प्रेसिडेंट बीबी पांडे इत्यादि बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 63 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!