प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने को लेकर स्कूली छात्रों व आम जनता में नजर आया उत्साह
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अप्रैल 2023, रविवार, रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण का रविवार को जनपद के विद्यालयों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री की मन की बात सुनने को लेकर स्कूली छात्रों व आम जनता में भी उत्साह नजर आया। #PM Man ki Baat
जनपद में केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जसपुर बाजार में आयोजित मन की बात को सुना, जिसमे लगभग दो हजार व्यक्ति मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के मन की बात को जनपद के विद्यालयों के 46113 विद्यार्थियों द्वारा सुना गया, जिसकी व्यवस्था विद्यालयों में ही की गई थी। जिसमे टेलीविजन के माध्यम से 7271, रेडियो के माध्यम से 289, वर्चुअल क्लास के माध्यम से 2703, स्मार्ट क्लास के माध्यम से 9622, कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से 7569, मोबाइल के माध्यम से 18659 के माध्यम से प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना।
इसके साथ ही प्रशासनिक अमले के अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षकों आदि के द्वारा भी सुना गया।
97 total views, 1 views today