उत्तराखंड पुलिस के जवान शहीद संजय कुमार गुर्जर को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की गई
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 7 मई 2020, देहरादून।
[box type=”shadow” ]
आज सुबह 10 बजे नेहरू कॉलोनी में एलआईसी के पास स्थित सब्जी मंडी में शहीद संजय कुमार गुर्जर को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान उनके अदम्य साहस और निष्ठावान कर्तव्य की सभी लोगों द्वारा सराहना की गई। इस दौरान विश्व विजय कुमार मिश्रा, धीरज गुप्ता, अतुल, गौरव, सफीक अहमद, श्री राम, अंकुश, जितेंद्र मिश्रा, राहुल पवार, अरनव चौहान के साथ-साथ सामाजिक संगठन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। एनसीसी कैडेट एवं अन्य तमान तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे। विदित रहे कि इस वैश्विक महामारी के दौरान, यह टीम लॉकडाउन की अवधि निरंतर देहरादून पुलिस के साथ जान सेवा के कार्यों में निःस्वार्थभाव से जुटी हुई है।
[/box]
रविवार, 4 मई 2020 को देर रात्रि कोरेन्टाइन सेंटर में पीपीई किट पहुँचाने के उपरान्त वापसी में लौटते समय जगंल के रास्ते पर नन्दा की चौकी के पास उत्तराखंड पुलिस के जवान संजय कुमार की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें उन्हें गम्भीर चोटें आयीं। घटना की सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष प्रेमनगर तत्काल् पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तथा दुर्घटना में घायल जवान संजय कुमार को 108 के माध्यम से उपचार हेतु सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उपचार के दौरान 5 मई को मातृभूमि के इस ज़ाबांज योद्धा का देहान्त हो गया।
दिवंगत जवान सजय कुमार वर्ष 2006 बैच के आरक्षी थे तथा मूल रूप से जनपद हरिद्वार के रहने वाले थे। वर्तमान में अपनी पत्नी तथा 7 वषीय पुत्री के साथ पित्थूवाला में रह रहे थे। शहीद जवान संजय कुमार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
[box type=”shadow” ]कोविड-19 के इस वैश्विक महामारी में मुस्तैदी एवं समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का पालन करने वाले पुलिस के जवान दिवंगत संजय कुमार गुर्जर को आकाश ज्ञान वाटिका परिवार भावभीनि श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस विपदा की घड़ी में साहस प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्राथना करता है।
शत शत नमन। जय हिन्द। जय जवान।[/box]
485 total views, 1 views today