“चलो गाँव की ओर अभियान” को जारी रखे हैं प्रख्यात फिजिशियन डॉ० एस.डी. जोशी – हर माह पहाड़ों पर जाकर सैकड़ों लोगों का करते हैं मुफ्त इलाज
- हर महीने पहाड़ों पर जाकर सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज करते हैं डॉ० एस.डी. जोशी।
- जाने माने फिजिशियन डॉ० एस.डी. जोशी ने घण्डियाल में लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप।
- मेडिकल कैंप में 167 मरीजों ने स्वास्थ्य जाँच, 75 मरीजों ने कराई ईसीजी व पैथोलोजी जाँच।
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020, घण्डियाल, पौड़ी गढ़वाल। जहाँ एक ओर आज बुद्धिजीवी और खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले लोग बैठकर सिर्फ सरकार की कमियों पर बहस करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आगे बढ़कर बदलाव के लिए ठोस कदम उठाने में यकीन रखते हैं। आज बात ऐसे ही एक व्यक्ति की जिन्होंने पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये “चलो गाँव की ओर अभियान” शुरू किया हुआ है। चमोली जनपद के मूल निवासी और वर्तमान में देहरादून में रह रहे डॉ० एस.डी. जोशी हर महीने पहाड़ के गाँवों में जाकर मुफ्त मेडिकल कैंप लगाते हैं।
कल्जीखाल विकासखण्ड के घण्डियाल में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप
जाने माने फिजिशियन डॉ० एसडी जोशी की प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने की चलो गाँव की ओर मुहिम जारी है। डाॅ० एस.डी. जोशी द्वारा आज पौड़ी के कल्जीखाल विकास खण्ड के घण्डियाल में लगाये गए निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 160 से अधिक मरीजों की जाँच की गई। शिविर में 75 से अधिक लोगों की निःशुल्क ईसीजी व पैथोलोजी जाँच भी हुई।
डॉ० एस.डी. जोशी ने की 167 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच
“विचार एक नई सोच” न्यूज पोर्टल, “पलायन एक चिंतन समूह”, “डीआर फार्मा व चैखम्बा मेडिकॉज ग्रुप” के संयुक्त तत्वावधान में घण्डियाल के साधन सहकारी भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य सलाह शिविर में आज मरीजों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर डॉ० एस.डी. जोशी द्वारा 167 मरीजों की स्वास्थ्य जाँच की गई, साथ ही 76 मरीजों की ईसीजी व पैथोलॉजी जाँच भी नि:शुल्क की गई। इससे पूर्व क्षेत्र में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जाँच शिविरों में सहयोग करने हेतु साधन सहकारी समिति घण्डियाल के अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डाँगी को विचार एक नई सोच परिवार की ओर से डॉ० एस.डी. जोशी द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
मेरा प्रयास हर जरूरतमंद को मिले ईलाज : डाॅ० एस.डी. जोशी
कैम्प के सफल आयोजन के पश्चात डॉ० एस.डी. जोशी ने कहा कि “विचार एक नई सोच”, “पलायन एक चिंतन”, “डी आर फार्मा व चैखम्बा मेडिकॉज” की सराहना करते हुए कहा ऐसे आयोजन में सहयोग से यह सभी संस्थायें पहाड़ की बेहतरी में खामोशी से अपना योगदान दे रही हैं। डाॅ० एस.डी. जोशी ने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप के लिये उनकी प्राथमिकता पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामीण इलाके हैं। राज्य के जिस भी पर्वतीय जनपद से मुझे स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का बुलावा आता है में जाने की हर संभव कोशिश करता हूँ। मेरा प्रयास है हर व्यक्ति को ईलाज मिलना चाहिए। सरकार अपनी तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिये प्रयासरत है लेकिन एक डाॅक्टर होने के नाते हमारा भी फर्ज है कि हम भी अपनी तरफ से प्रयास करें।
मरीजों के लिये देवदूत हैं डाॅ० एस.डी. जोशी – जगमोहन डांगी
स्वास्थ्य जाँच शिविरों में सहयोग करने हेतु साधन सहकारी समिति घण्डियाल के अध्यक्ष व ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डाँगी को विचार एक नई सोच परिवार की ओर से डॉ० एस.डी. जोशी द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। समाजसेवी और ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप के सफल आयोजन पर समाजसेवी और पत्रकार जगमोहन डांगी ने कहा कि डाॅ० एस.डी. जोशी किसी देवदूत से कम नहीं हैं। उत्तराखंड में वह एक मात्र डाॅक्टर हैं जो नि:स्वार्थ भाव से पर्वतीय क्षेत्रों दुर्गम गाँव-गाँव जाकर मरीजों का नि:शुल्क ईलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही तमाम बीमारियों को लेकर आम जनता को जागरूक कर रहे हैं। जगमोहन डांगी ने विचार एक नई सोच संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण की पहल की सरहना करते हुए कहा कि बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा में लगे रहते हैं। नि:शुल्क दवाईयों के साथ ही कोरोना जागरूकता को लेकर मास्क, सेनेटाइजर वितरण की संस्था की पहल काबिले तारीफ है।
[box type=”shadow” ]इस मौके पर विचार एक नई सोच के प्रबंध संपादक राकेश बिजल्वाण, सलाहकार सम्पादक व पलायन एक चिंतन के सचिव अजय रावत अजेय, दीपक जुगरान, नरेश भारद्वाज, सुशील कुमार, कंन्चन आदि द्वारा डॉ० एस.डी. जोशी व जगमोहन डाँगी का सम्मान किया गया।
[box type=”shadow” ]सम्बंधित खबर पढ़ने के लिए, क्लिक करें:
https://akashgyanvatika.com/test/produced-hill-products-and-free-health-camp/[/box]
271 total views, 1 views today