उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) : 158 स्टेनोग्राफर्स/PA तथा 142 अकाउंट्स लिपिक की भर्तियाँ, इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
आकाश ज्ञान वाटिका, 31 जुलाई 2020, शुक्रवार। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने 158 स्टेनोग्राफर्स/पर्सनल असिस्टेंट तथा 142 अकाउंट्स लिपिक, कुल मिलकर 300 पदों पर रिक्तियाँ निकाली हैं। दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ डाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भर्तियाँ
[box type=”shadow” ]महत्तवपूर्ण तिथियाँ:
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 27 जुलाई 2020
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 31 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि : 14 सितम्बर 2020
Total Vacancy : 300 (Stenographer/ Personal Assistant :158 and Accounts Clerks : 142)
Posts: Stenographer/ PA, Accounts Clerks.
Eligibility Criteria:
Nationality: Only Indian Nationals can apply for these posts
Academic Qualification: Candidates should possess Intermediate (Commerce) or Equivalent with Typing Knowledge.
Age Limit:
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 42 Years
Selection Procedure:
- Written Test
- Interview
- Document Verification
UKSSSC Online Application Fee:
- For General/Uttarakhand OBC : Rs. 300/-
- For Uttarakhand SC/ ST & PwD: Rs. 150/-[/box]
[box type=”shadow” ]अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक्स का अवलोकन करें:
For Stenographer/ Personal Assistant: https://drive.google.com/file/d/1i5JPQUoJHC9s8vsDJbc2ngtLRgF3tn69/view
For Accounts Clerks: https://drive.google.com/file/d/1K-oOu7aSc9NguF7vU5t1B5FM1yc6WG2o/view
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की वेबसाइट: https://sssc.uk.gov.in/ [/box]
- आवेदन करने से पहले भर्तियों हेतु जारी नोटिफिकेशन्स को अवश्य पढ़ें। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) बहुत सावधानी से भरें।
किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर:
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की e-mail ID: chyanayog@gmail.com या मोबाइल नंबर : 6399990138, 139, 140, 141 के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
488 total views, 1 views today