सुशांत को याद करते हुए उनके बर्थडे पर एकता कपूर ने खास वीडियो किया शेयर, कियारा आडवाणी ने भी किया याद
आकाश ज्ञान वाटिका, २१ जनवरी २०२१, गुरुवार। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर आज उन्हें पूरा देश याद कर रहा। एक्टर तो अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन सुशांत जन्मदिन के मौके पर उनका हर चाहने वाला एक्टर के लिए एक मैसेज लिख रहा है। ट्विटर पर सुबह से ही #ssrbirthday हैशटेग ट्रेंड रह है जिसके जरिए लोग सुशांत को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने भी सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर एक भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ एकता ने सुशांत के लिए एक विश भी मांगी है।
एकता ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें सुशांत के कई मूड और लुक नज़र आ रहे हैं। ये लुक सुशांत के पहले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान के हैं जिसे एकता कपूर ने ही प्रोड्यूस किया था। वीडियो शेयर करने के साथ एकता ने कैप्शन में लिखा, ‘सुशी हमेशा के लिए… स्टार की तरह चमको… जहां भी हो प्यार और रौशनी फैलाओ। धरती पर एक अच्छा जन्म’।
आपको बता दें कि सुशांत ने साल 2008 में एक टीवी सीरीयल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली। इस सीरियल में सुशांत लीड रोल में नज़र आए थे। उनके साथ अंकिता लोखंडे भी लीड रोल में थीं। इस सीरियल के लिए सुशांत के मोस्ट पॉपुलर एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।
88 total views, 1 views today