शिक्षा विभाग को तीन साल बाद मिले 106 एलटी सहायक अध्यापक
जल्दी होंगी स्कूलों में नियुक्तियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 21 अगस्त 2023, देहरादून। शिक्षा विभाग को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से तीन साल बाद कई विषयों के 106 एलटी सहायक अध्यापक चयनित अभ्यर्थी मिले हैं। आयोग ने शिक्षा विभाग से इनकी नियुक्ति की संस्तुति की है। अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास के मुताबिक, 24 और 26 अगस्त को इन अभ्यर्थियों के समस्त अभिलेखों के मिलान के बाद इन्हें स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापक एलटी के खाली पदों के लिए चार अगस्त 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव के मुताबिक, 60 प्रतिशत सीधी भर्ती और 10 प्रतिशत विभागीय लिखित परीक्षा के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था।
आयोग ने 10 अक्टूबर 2020 को इसके लिए विज्ञप्ति प्रकाशित कर आठ अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई। इसके बाद अब आयोग की ओर से संगीत, उर्दू, सामान्य, व्यायाम, संस्कृत विज्ञान, गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी के पदों के लिए 106 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति की है। अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास के मुताबिक, चयनित सभी अभ्यर्थियों को अभिलेखों के मिलान के लिए 24 और 26 अगस्त को अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कालेज नैनीताल के सभागार में बुलाया गया है। बताया कि 24 अगस्त को संगीत, उर्दू, सामान्य, विज्ञान, गणित व व्यायाम के अभ्यर्थियों के अभिलेखों का मिलान किया जाएगा, जबकि 26 अगस्त को संस्कृत, अंग्रेजी और हिंदी के अभ्यर्थियों को इसके लिए बुलाया गया है।
89 total views, 1 views today