आर्थिक गतिविधियाँ
खाद्य तेल, मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड और पाम तेल में गिरावट
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 जुलाई 2023, सोमवार, इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव मिश्रित रंगत लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल महंगा बिका। सोयाबीन रिफाइंड एवं पाम तेल में भाव कम हुए। तिलहनों में भाव ऊंचे बोले गए। कपास्या खली सामान्य बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1710 से 1720 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1720 से 1740 रुपये प्रति 10 किलोग्राम होकर बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 960 से 965 रुपये पर खुलकर 930 से 935 रुपये बिका। पाम तेल 950 से 955 रुपये खुलकर 935 से 940 रुपये होकर बंद हुआ। तिलहन जिन्सों में भाव मजबूत बताए गए। पशु आहार कपास्या खली में साधारण लिवाली से नरमी रही।
7,581 total views, 1 views today