उत्तराखण्ड
उत्तरकाशी में डोली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तरकाशी। जिले के बड़कोट क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 6.23 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र यमुना नगर हरियाणा दर्ज किया गया।
सुबह भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मंगलवार सुबह बड़कोट में कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस करने की सूचना दी है। इसकी जानकारी आइएमडी को दी है। आइएमडी द्वारा अवगत कराया गया है कि भूकंप के झटके की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 मापी गई है। इसका केंद्र हरियाणा के यमुननगर में दर्ज किया गया। यह झटका हल्का होने के कारण पहले दर्ज नहीं हो पाया था। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि जिले में भूकंप से किसी भी प्रकार की जनहानि व पशुहानि की अभी कोई सूचना नहीं है।
74 total views, 1 views today