कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन के दौरान जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद देहरादून में दिनभर की गई गतिविधियाँ
आकाश ज्ञान वाटिका। सोमवार, 20 अप्रैल, 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है भगत सिंह कालोनी में कोरोना संक्रमित 2 नये व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 Regulations, 2020 Epidemic Diseases Act-1897 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत आजाद काॅलोनी आई.एस.बी.टी. का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में नामदेव कालोनी, पश्चिम दिशा में मुन्नी चौक, उत्तर दिशा में बच्चा दाह संस्कार स्थल (हिन्दू) तथा दक्षिण दिशा में टर्नर रोड अवस्थित हैं को नियंत्रण क्षेत्र (Containment Zone) घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅकडाउन के आदेश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। आदेशों का उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, भारतीय दण्ड सहित एवं अन्य अधिनियमों की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
[box type=”shadow” ]जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन का भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुसार पालन करवाया जा रहा है तथा द्वितीय लाॅकडाउन में कतिपय सेवाओं के संचालन हेतु सशर्त अनुमति दी जा रही है। नगर निगम क्षेत्र में पास पुरानी व्यवस्था के अनुसार ही निर्गत किये जायेंगे तथा अन्य सेवाओं, आवागमन सेवाओं को छूट का प्रावधान है उसमें इसी अनुरूप कार्यवाही की जायेगी तथा दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाओं के संचालन हेतु पास निर्गमन के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अधिकृत किया गया था, जिसके लिए अब जनपद में दूरसंचार एवं इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के लिए सहायक महानिदेशक, दूरसंचार, जनपद देहरादून भी अधिकृत होंगे।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, वेस्ट वाॅरियर संस्था, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन, बेबी मायरा सिंघल फैमिली, स्वान आईटीडीए एवं महानन्दा देवी फाउंडेशन, महादेव एसोसिएट्स, द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5465 व्यक्तियों को भोजन पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 40 विद्यार्थी, दीपनगर में 1000, चकशाहनगर में 900, थाना पटेलनगर में 600, चौकी इन्दिरा नगर में 200, धारा चैकी में 300, नगर निगम में 200, थाना रायपुर में 400, चौकी पटेलनगर में 250, ब्रह्मपुरी में 40, नवादा में 50, मच्छी बाजार में 14, चैकी बाईपास में 150, नत्थनपुर में 200, कारगी काली मन्दिर में 140, बंजारावाला में 100, गोविन्दगढ में 70, चन्द्रबनी में 110, चैयला में 80, गौतमकुण्ड में 60, ट्रास्पोर्ट नगर में 200, चैकी आईएसबीटी में 300, चमन विहार में 60 भोजन के पैकेट वितरित किया गये।
इनकम टैक्स एम्पलाई फेडरेशन कारगीग्रान्ट द्वारा ‘‘दून हैप्पी मील्स’’ में 63 अन्नपूर्णा किट तथा ई-नेट सोल्यूशन्स ट्रांस्पोर्टनगर द्वारा 240 पेयजल की बोतल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गयी।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 2847 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी तहसील सदर में 400, तहसील डोईवाला में 300, तहसील विकासनगर में 500, थाना राजपुर में 200, तहसील मसूरी में 100, थाना बसंत विहार में 50, थाना नेहरू कालोनी में 100, थाना रायपुर में 350, कोतवाली दून में 400, थाना प्रेमनगर में 447 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्थान दून यूनिवर्सिटी केदारपुरम, सत्य सांई ट्रस्ट सुभाषनगर, ई-नेट सोल्यूशन्स ट्रास्पोर्ट नगर, देहरादून के किचन का निरीक्षण किया गया एवं गाॅडली गाडमदर संस्था को भोजन तैयार करने हेतु अनुमत करने से पूर्व किचन एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1985 निराश्रित पशुओं जिसमें 1258 श्वान, 682 गौवंश एवं 45 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।
कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 26 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 5, राशन हेतु 16 एवं मेडिकल सहायता हेतु 4, एवं अन्य हेतु 1 काॅल प्राप्त हुई।
जनपद के देहरादून सदर, में 10 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 50 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 69.70 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 35, लक्खीबाग में 41 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 652 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 612 एवं कारगीग्रान्ट में 452 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। भगत सिंह कालोनी में 2 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां वितरित की गयी। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग एवं कारगीग्रान्ट में 1030 ली0 दूध विक्रय किया गया।
आज भगत सिंह कोलोनी में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा अनियमितता पाये जाने पर 12 व्यापारियों/दुकानों के चालान किये गये।
प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 1850 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कारगीग्रान्ट में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा इसी क्रम मे कल 21 अप्रैल को मोबाईल एटीएम वैन केशवबस्ती डोईवाला में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी।
कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु विभिन्न विभगों एवं संस्थानों के 72 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ० ए.के. डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें कम्युनिटी किचन नेहरूग्राम के 32, पुलिस स्टेशन कोतवाली पटेलनगर के 27 एवं जाखन पुलिसचौकी के 13 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। जनपद में आज विभिन्न उद्योग गतिविधियों हेतु प्राप्त आवेदनों के क्रम में कुल 306 पास निर्गत किये गये हैं।[/box]
सम्बंधित समाचार के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/zila-prashasan-ne-zanpad-dehradun-mai-uplabdh-karayi-aavshyak-vastuyen/
116 total views, 1 views today