विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनभर की गतिविधियों का विवरण
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 7 मई, 2020 (जि.सू.का)। जिलाधिकारी डाॅ०आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित भगत सिंह कालोनी में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्र की 28 दिन की अवधि पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून द्वारा की गयी संस्तुति के उपरान्त उक्त क्षेत्र को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद देहरादून में कोविड-19 संक्रमण व्यक्ति चिन्हित होने के पश्चात 11 कन्टेन्टमेंट जाने बनाये गये थे, जिनमें 6 कन्टेन्टमेंट जोन को अब तक मुक्त किया गया हैं वर्तमान में जनपद में 5 कन्टेंन्टमेंट जोन हैं, जिनमें नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 2 जोन एवं नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत 3 जोन हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग होम क्वारेंटीन किये गये हैं उन पर स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सिस्टम से माॅनिटिरिंग की जा रही है। यदि ऐसे व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलते हैं तो तत्काल उसकी जानकारी सम्बन्धित निगरानी टीम को दे दी जाती है, बार-बार घर बाहर आने पर सम्बन्धित को इंस्टिट्यूशन क्वोंरटीन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति, झण्डा बाजार, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल. रोड चौक देहरादून, वेस्ट वाॅरियर्स, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, सत्य सांई सेवा संस्थान, शिल्पा प्रोडक्शन, सर्राफा मण्डल, कालिका मन्दिर समिति, स्काउट एवं गाईड द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।
जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 4844 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये जिनमें, वरिष्ठ नागरिक 1, थाना पटेलनगर में 1200, पटेलनगर चैकी में 559, नेहरू कालोनी थाना में 500, थाना रायपुर में 400, इन्दिरानगर चैकी में 100, आराघर चौकी में 300, आईएसबीटी चौकी में 330, धारा चौकी में 1000, नगर निगम में 150, मच्छीबाजार में 28, पत्थरीबाग में 4, अजबपुर में 90, बल्लीवाला में 24, घंटाघर में 40, कौलागढ में 4, कचहरी रोड में 60, ब्रहा्रम्पुरी में 24, किशननगर में 10, दीपनगर में 20 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये।
जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला एवं तहसील सदर में कुल 2344 निराश्रित पशुओं जिसमें 1644 श्वान, 630 गौवंश एवं 70 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 1595 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी थाना रायपुर में 500, थाना नेहरू कॉलोनी में 300, थाना डालनवाला में 115, थाना कैंट में 50, कोतवाली दून में 100, थाना पटेलनगर में 150, थाना राजपुर में 175,तहसील मसूरी में 100, मणिपुर स्टूण्डेन्ट यूनियन को 105 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।
जनपद के देहरादून क्षेत्र में 8 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू० 43 की दर से 500 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 21 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 119.32 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा जनपद के नगर निगम क्षेत्र देहरादून में अवस्थित भगत सिंह कालोनी में खाद्य एवं दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई गयी। जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 9, बीस बीघा ऋषिकेश में 5, आजाद कालोनी में 35 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 689, आजाद कालोनी में 964, तथा बीस बीघा ऋषिकेश में 479 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा आज भगत सिंह कालोनी 345 ली0, लक्खीबाग 325 ली0, कारगीग्रान्ट 330 ली०, आजाद कालोनी 155 ली०, बीस बीघा कालोनी में 70 ली० चमन विहार में 45 ली०, आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में 60 ली० कुल 1330 ली० दूध विक्रय किया गया। आजाद कालोनी में 3 एवं भगत सिंह कालोनी में 1 मोबाईल वैन के माध्यम से फल एवं सब्जियां उपलब्ध करवाई गयी।
जनपद देहरादून के महराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों हेतु 52 बसों के माध्यम से कुल 1308 व्यक्ति सम्बन्धित जनपदों को भेजे गये, जिनमें जनपद टिहरी हेतु 41 बसों के माध्यम से 1207 व्यक्ति, उत्तरकाशी हेतु 1 बस के माध्यम से 21 व्यक्ति, पौड़ी हेतु 1 बस के माध्यम से 22 व्यक्ति, नैनीताल हेतु 1 बस के माध्यम से 20 व्यक्ति, रूद्रप्रयाग व चमोली 1 बस के माध्यम से 13 तथा टिहरी हेतु 1 बस के माध्यम बाहरी राज्यो से आये प्रवासी 25 व्यक्यिों को स्वास्थ्य जाँच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजे गये है। इसी प्रकार ऋषिकेश क्षेत्र से जनपद टिहरी हेतु 16 बसों के माध्यम से 384 व्यक्ति स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त सम्बन्धित जनपद को भेजा गया। इसी क्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में तहसील विकासनगर अन्तर्गत राहत शिविरों में ठहराये गये जम्मू कश्मीर के 35 व्यक्त्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त उनके गृह जनपदों में भेजा गया। इसी क्रम में पर्ल एवं अग्रसेन होस्टल में इंस्टिटूसनल क्वारेंटीन किये गये अहमदाबाद निवासी 33 व्यक्यिों को 28 दिन क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण करने पर स्वास्थ्य जाँच के उपरान्त 1 बस के माध्यम से उनके गृह जनपदों में भेजा गया।
कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम में कुल 97 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 83, भोजन के लिए 5, राशन हेतु 8, मेडिकल हेतु 1 काॅल प्राप्त हुई।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा स्पोर्टस कालेज रायपुर में 300 एवं आनंदम स्वीट् के 40 कार्मिकों सहित कुल 340 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया।
आज मोबाईल एटीएम चमन विहार, आजाद कालोनी, क्षेत्र में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही तथा कल भगत सिंह कालोनी में जनसुविधा हेतु उपलब्ध रहेगी। जनपद में मनरेगा कार्याें के अन्तर्गत आतिथि तक 679 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 6769 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/dm-ne-bataya-ki-dusare-rajyon-mai-fase-logon-ko-lane-ke-liye-vahan-ki-sarkaron-ke-saath-samanvaya-kiya-ja-raha-hai/
78 total views, 1 views today