अर्पित फॉउण्डेशन समाज सेवा के लिए निरन्तर प्रयासरत – कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
आकाश ज्ञान वाटिका। मंगलवार, 21 अप्रैल, 2020, देहरादून। आज अर्पित फॉउण्डेशन के द्वारा देहारदून के पुलिस कर्मियों व मीडियाकर्मियों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। लॉकडाउन के इन संकट के दिनो में सभी *कोरोना योद्धा* एक चट्टान की तरह सीना ताने इस महामारी का सामना करके हम सभी को बचा रहे हैं।
इस अवसर पर अर्पित फॉउण्डेशन के द्वारा इन सभी कोरोना योद्धाओं का आभार प्रकट किया गया।
अर्पित फॉउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक, श्री हर्ष यादव, श्री रमेश क़ाला, श्री दीपक ग्याडि, अश्वनी शर्मा और महेश पाठक ने सीओ सीटी श्री शेखर सुयाल, शहर कोतवाल श्री शिशुपाल नेगी, लक्खीबाग चौकी इंचार्ज, पंडितवाडी चौकी इंचार्ज व सभी पुलिसकर्मियों, डॉक्टर श्री विनीत गुप्ता, श्री ध्रुव गुप्ता आदि एवं उत्तराखण्ड द्वार न्यूज़ पोर्टल के सम्पादक श्री सोमपाल एवं अन्य मीडिया कर्मियों का पुष्प भेंट कर आभार प्रकट किया।
[box type=”shadow” ]
[box type=”shadow” ]
“श्री विनीत गुप्ताज़ी जैसे कई और चिकित्सक भी कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के समय लोगों के रक्षा एवं रोगियों के लिए संकटमोचन बनकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। सभी पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों, सफाई कर्मियों (पर्यावरण मित्रों) व मीडिया कर्मियों द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर इस कठिन समय में अपना धर्म निभाया जा रहा है व ये सभी कोरोना योद्धा अपनी बहुमूल्य सेवायें देकर हम सभी के जीवन रक्षक बने हैं। आज इन कर्मवीर योद्धाओं को अर्पित फॉउन्डेशन संस्था नमन करती है एवं धन्यावाद प्रस्तुत करती है।”……….. श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा, अर्पित फॉउन्डेशन[/box]
यह विदित रहें कि अर्पित फॉउण्डेशन एक समाज को समर्पित संस्था है। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक के कुशल नेतृत्व में वर्षभर अनेकों समाज सेवा के कार्य किये जाते रहते हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण हुए इस लॉकडाउन की अवधि में संस्था के माध्यम से सैनिटाइजर, मास्क वितरण के साथ ही जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री निरन्तर उपलब्ध कराइ जा रही है। संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाना भी एक सराहनीय पहल है।
159 total views, 2 views today