उत्तराखण्डताज़ा खबरें
मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुग्गल विला, किताबघर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने से प्रभावित क्षेत्र हुआ कन्टेंनमेंट जोन घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 सितम्बर, 2020, शनिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि मसूरी क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुग्गल विला किताबघर, मसूरी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। मसूरी क्षेत्रान्तर्गत दुग्गल विला किताबघर का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में मुख्य सड़क पहाड़ एवं ओ.पी. उनियाल के मकान तक, पश्चिम दिशा में खड्ड/नाला तक, उत्तर दिशा में नत्थी गुनसोला एवं संदीप गोयल के मकान तक तथा दक्षिण दिशा में सम्पत्ति जोत सिंह गुनसोला तक अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
66 total views, 1 views today