इंटरनेट मीडिया पर पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती की फर्जी सूचना वायरल : उत्तर प्रदेश, बिहार के अलग-अलग जिलों से युवाओं के हल्द्वानी पहुँचने का सिलसिला जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मार्च 2021, बुधवार, हल्द्वानी। पिथौरागढ़ में आर्मी भर्ती की सूचना वायरल होने की वजह से तीन दिन पहले बिहार तक से युवा हल्द्वानी आ गए थे। उत्तर प्रदेश के बलिया, मुरादाबाद, बरेली, बिजनौर व गाजियाबाद से भी लोग पहुंच रहे हैं। मंगलवार दोपहर रामपुर व मुरादाबाद के दस युवक बस स्टेशन पर पहुंच गए। रोडवेज कर्मचारियों से पिथौरागढ़ की बस को लेकर पूछताछ करने पर उन्हें हकीकत का पता चला। जिसके बाद मायूस होकर सभी घरों को लौटने लगे। कुछ मिला तो नहीं ऊपर से उनका किराया भाड़ा में अलग से खर्च हो गया ।
चम्पावत व अन्य जिलों की पुलिस ने अपने फेसबुक पेज के जरिये भर्ती की सूचना को झूठा बताते हुए युवाओं से पिथौरागढ़ नहीं आने की अपील भी की। वहीं, मंगलवार दोपहर रामपुर व मुरादाबाद के दस युवा हल्द्वानी बस अड्डे पहुंचे पिथौरागढ़ की बस को लेकर पूछताछ करने लगे। जब रोडवेज कर्मचारियों ने इन बाहरी युवाओं से सवाल किया कि पहाड़ क्यों जाना है तो उन्होंने भर्ती का जिक्र किया। जिसके बाद स्टाफ ने समझाते हुए कहा कि पिथौरागढ़ में कोई भर्ती नहीं है।
114 total views, 1 views today