बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते उत्तराखंड में संचालित होने वाले 12वीं तक के समस्त शिक्षण संस्थान अग्रेत्तर आदेशों तक बंद रहेंगे, पढ़िए पूरा शासनादेश
आकाश ज्ञान वाटिका, 16 जनवरी 2022, रविवार, देहरादून। बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में संचालित होने वाले 12वीं तक के समस्त शिक्षण संस्थान अग्रेत्तर आदेशों तक बंद रहेंगे
विदित रहे कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तराखंड शासन के पत्र संख्या 894/यू०एस०डी०एम०ए०/792 (2020) दिनांक 7 जनवरी 2022 के द्वारा राज्य के अंतर्गत संचालित होने वाले 12वीं तक के सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय/अशासकीय (सहायता प्राप्त)/निजी शिक्षण संसथान) को दिनांक 16 जनवरी तक भौतिक रूप से सञ्चालन हेतु बंद किये जाने के निर्देश जारी किये गए थे। लेकिन राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगट राज्य के अंतर्गत संचालित होने वाले 12वीं तक के सभी संस्थानों (शासकीय/अशासकीय (सहायता प्राप्त)/निजी शिक्षण संसथान) का भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बंद रहेगा तथा शिक्षण कार्य का संचालन ऑनलाइन (online) माध्यम से जारी रहेगा।
शासनादेश संख्या 463/xxiv-B-5/2020-03(1) 2020 दिनांक 24 अक्टूबर द्वारा निर्गत मानक संचालन प्रक्रियायें (Standard Operating Procedures)(SOP) का अनुपालन अनिवार्य है।
उत्तराखंड शासन द्वारा जारी आदेश संख्या : 17/xxiv-B-5/2021 -03(01) 2020
816 total views, 1 views today