लंपी स्किन डिजीज के चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के अंतर्जपदीय परिवहन पर लगायी रोक
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 9 मई 2023, रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के मैदानी जनपदों के साथ ही कुछ पर्वतीय जनपदों में पाॅक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज से गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं प्रभावित हो रहे हैं। जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के अंतर्जपदीय परिवहन को निरुद्ध करने सहित गौ एवं गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों एवं महिषवंशीय पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध किया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं में फैलने वाला संक्रामक रोग है जो संक्रमित पशु के संपर्क में आने के साथ ही मक्खी, मच्छर व अन्य वाह्य परजीवियों के काटने से फैलता है। उन्होंने एलएसडी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु एक माह के लिए जनपद के अंतर्गत गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों व पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा l
175 total views, 1 views today