8 मार्च, 2023 को होली अवकाश के कारण टिहरी बाँध जलाशय में संचालित होने वाली समस्त साहसिक गतिविधियाँ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी
आकाश ज्ञान वाटिका, 06 मार्च 2023, सोमवार, टिहरी। होली अवकाश 8 मार्च, 2023 को टिहरी बाँध जलाशय में संचालित होने वाले बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल अतुल भंडारी ने टिहरी बाँध जलाशय में संचालित होने वाले समस्त वाटर स्पोर्टस संचालकों को सूचित करते हुए कहा कि दिनांक 08.03.2023 को होली अवकाश होने के कारण टिहरी बाँध जलाशय में समस्त साहसिक गतिविधियाँ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी। उन्होंने कहा कि होली अवकाश के दिन कोई भी बोट, जेटस्की, जेट अटैक एवं अन्य किसी भी प्रकार के जलयान का संचालन करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
55 total views, 1 views today