बागेश्वर के कई जंगलों में लगी आग, लोगों ने उठाये वन विभाग पर उठाए सवाल
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 मार्च 2021, शनिवार, बागेश्वर। जनपद बागेश्वर के तमाम जंगल एक बार फिर जलने लगे हैं। जिससे वातावरण में धुंआ फैल गया है। बीमार, अस्थमा, बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है। वन विभाग की टीम और वन पंचायत सरपंच आग बुझाने में जुटे हुए हैं। लोगों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
लॉकडाउन के कारण गत वर्ष मार्च में जंगल नहीं जले। लेकिन इस वर्ष फरवरी से ही जंगल जलने लगे हैं। लाकडाउन के कारण जंगलों में इस बार काफी पिरूल जमा हुआ है। जिस कारण वन धधकने लगे हैं। द्यांगण और बहूली के जंगल में भीषण आग लग गई। एक स्कूटी वाले ने यह आग लगाई और वह फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। इस पर रेंजर मनीष कुमार सक्रिय हो गए। उन्होंने वन कर्मियों को फोन पर मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
वन पंचायत सरपंच संगठन के अध्यक्ष पूरन सिंह रावल ने कहा कि वनों को बचाने के लिए सार्थक प्रयास नहीं हो सके हैं। जिससे वन्यजीवों को भी खतरा पैदा हो रहा है। पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और वन संपदा भी खाक हो रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। वन पंचायत में 2600 पेड़ हैं और उन्हें इस बार तो बचा लिया है। लेकिन यदि अराजक तत्वों पर निगरानी नहीं रखी गई तो वह फिर से जंगल जला देंगे। इधर, जिले के अन्य जंगलों मे भी आग लगने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। उधर, डीएफओ बीएस शाही ने कहा कि वनों को आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
73 total views, 1 views today