दोस्तों के संग घूमने आए दिल्ली के युवक की सहस्रधारा में डूबने से मौत
देहरादून: दोस्तों के साथ दिल्ली से सहस्रधारा घूमने आया एक युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गया। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर आगे उसका शव पुलिस ने बरामद कर लिया।
राजपुर थाना पुलिस के मुताबिक युवक के डूबने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की। करीब एक किलोमीटर आगे युवक का शव बरामद किया गया। इन दिनों नदी उफान पर होने से रेस्क्यू में भी काफी दिक्कत आई।
मृतक की पहचान विजय (35 वर्ष) उर्फ विक्की पुत्र श्याम लाल निवासी कुतुब विहार फेस वन, द्वारिका दिल्ली के रूप में हुई। यह युवक अपने चार अन्य दोस्तों के साथ सहस्रधारा आया था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर था। सुबह वह अपनी गाड़ी से ही दून पहुंचा था।
पुलिस के मुताबिक शराब पीने के विजय नदी में नहाने लगा। इस दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। साथी कुछ समझ पाते तब तक वह आंखों से ओझल हो गया।
42 total views, 1 views today