कोविड-19 के दृष्टिगत नैनादेवी मन्दिर में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पूजा, अर्चना एवं आरती का सजीव प्रसारण श्रद्धलुओं तक पहुँचाने के लिए की गई है विशेष व्यवस्था
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 27 अगस्त 2020, नैनीताल (सूचना)। सरोवर नगरी नैनीताल में आयोजित हो रहे नन्दादेवी महोत्सव में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष ऐतियात प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण की छाया से जनसामान्य सुरक्षित रहे, इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नैनादेवी मन्दिर में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पूजा, अर्चना एवं आरती का सजीव प्रसारण श्रद्धलुओं तक पहुँचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। महोत्सव का सजीव प्रसारण स्थानीय ताल चैनल, यू-ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे सजीव प्रसारण को जिला नैनीताल के अलावा देश दुनिया के लाखों श्रद्धालू माॅ नन्दा-सुनन्दा के लाइव दर्शन कर रहे हैं तथा माॅ के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा भी प्रकट कर रहे हैं। अबतक लगभग दो लाख लोग सजीव प्रसारण का लाभ उठा चुके हैं।
[box type=”shadow” ]
[/box]
जिलाधिकारी ने माॅ नन्दा-सुनन्दा मन्दिर की व्यवस्था के लिए दो लाख अस्सी हजार की राशि जिला योजना से आवंटित की है, इस धनराशि से माॅ नन्दादेवी मन्दिर को बहुरंगी एलईडी लाईटों से सजाया गया है, तथा महोत्सव का सजीव प्रसारण की व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन की व्यवस्था भी की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं का दायित्व उपजिलाधिकारी श्री विनोद कुमार को सौंपी गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा मन्दिर परिसर में सफाई व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी, सैनेटाइजेसन तथा मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है। प्रशासन को व्यवस्था में नैनादेवी मन्दिर ट्रस्ट, रामसेवक सभा, पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय लोगो द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
[box type=”shadow” ]
[/box]
149 total views, 1 views today