देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित सोमनाथ नगर डाण्डा लखौण्ड का प्रभावित क्षेत्र को किया गया कन्टेंनमेंट जोन घोषित
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 27 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित सोमनाथ नगर डाण्डा लखौण्ड, निकट आई०टी० पार्क में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। सोमनाथ नगर डाण्डा लखौण्ड, निकट आई०टी० पार्क का वह हिस्सा जिसके पूरब दिशा में रास्ता, पश्चिम दिशा में कुलदीप सिंह का मकान, उत्तर दिशा में सितारा का मकान तथा दक्षिण दिशा में राकेश सिंह का मकान अवस्थित है को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भगवानपुर परगना पछवादून एवं नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित कोचिपुरा ब्राह्मणवाला वाला पटेल नगर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त कन्टेंनमेंट जोनों में 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव सर्विलांस किया गया तथा किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की संस्तुति पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट क्षेत्र से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज आशा कार्यकत्रियों एवं फैसिलिटेटर्स की 12 टीमों के द्वारा 600 घरों का भ्रमण किया गया जिसमें से 17 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 1603 कंटेनर की जांच की गयी, जिनमें 77 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया टीमों के द्वारा सभी जगह पाया गया लार्वा नष्ट करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु डेंगू , मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 179 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 12 मोबाईल वैन के माध्यम से 108 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। आज अपराह्न तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पहुँचे 164 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जाँच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 213 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज अपराह्न तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 323 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोल रूम में 20 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काल पास हेतु प्राप्त हुई।
81 total views, 1 views today