उत्तराखण्डताज़ा खबरें
भारी वर्षा की चेतावनी : जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने 18 अक्टूबर को जनपद के सभी स्कूल बन्द रखने के दिये निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 अक्टूबर 2021, रविवार, नैनीताल (सू.वि.)। मौसम विभाग की भारी से भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने 18 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद के सभी स्कूल बन्द रखने के निर्देश दिये है।
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड मे रविवार व सोमवार को भारी बारिश व तेज हवाओं के चलने की सम्भावना जताई है। जिसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जनपद के सभी स्कूल सोमवार को बन्द रखने के निर्देश जारी किये है साथ ही उन्होने पर्यटकों से पहाडों की ओर न जाने व आगामी दो दिन यथासम्भव जो जहाँ हैं वही प्रवास करने की अपील की है।
163 total views, 1 views today