जिलाधिकारी ने एस.टी.एच. हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण से मरीजों की मृत्यु होने को गम्भीरता से लिया, डेथ ऑडिट को रिव्यू कर आख्या प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 28 जुलाई, 2020, देहरादून (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने एसटीएच में कोरोना संक्रमण से मरीजों की मृत्यु होने को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी को डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण से हुए 8 मरीजों की मृत्यु का डेथ ऑडिट को रिव्यू करते हुए स्पष्ट आख्या एक सप्ताह मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ० सुशीला तिवारी चिकित्सालय रोहित मीणा ने एसटीएच की कार्यप्रणाली तथा अनियमितताओं के सम्बन्ध मे अपनी आख्या एवं चिकित्सालय मे सुधार हेतु सुझाव दिये हैं। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी एसटीएच द्वारा दी गई आख्या में टियर थ्री आईसीयू (हाई इन्टेसिव आईसीयू) मे कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण यह उल्लेखित किया गया है कि किसी भी कोरोना मरीज को हाई इन्टेसिव आईसीयू की आवश्यकता न होने के दृष्टिगत मरीज को भर्ती नहीं किया गया। परन्तु यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि वर्तमान समय तक 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो चुकी है ये मरीज कोरोना संक्रमण की दृष्टि से गम्भीर मरीजों की श्रेणी मे आते थे, इन मरीजों को हाई इन्टेसिंव आईसीयू मे भर्ती किये जाने की आवश्यकता थी। जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने आम जनमानस के स्वास्थ्य हितों एवं चिकित्सालय प्रबन्धन की व्यवस्थाओं मे व्याप्त लापरवाही व अनियमितताओं को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को एसटीएच में कोरोना संक्रमण से हुई 8 मरीजों की मृत्यु का डेथ ऑडिट रिव्यू करते हुए क्या मृतकों के डेथ ऑडिट में हाई इंटेंसिव आईसीयू मे नहीं रखने का उल्लेख किया है, क्या कोरोना संक्रमण से मृतक मरीजों को हाई इंटेसिव आईसीयू मे रखने की आवश्यकता थी, यदि कोरोना संक्रमण से मृतकों को समय रहते हाई इंटेंसिव आईसीयू मे भर्ती करा दिया जाता तो क्या उनकी मृत्यु की सम्भावनाओं को न्यून किया जा सकता था, पर स्पष्ट रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
74 total views, 1 views today