राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ. आरजी आनंद ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण
डॉ० आर.जी. आनंद ने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 10 मई 2023, बड़कोट, उत्तरकाशी। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के सदस्य डॉ. आर.जी. आनंद बुधवार को बड़कोट पहुँचे। उन्होंने एसडीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीऔर आईसीडीएस अधिकारी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट का निरीक्षण किया।
एनसीपीसीआर के सदस्य डॉ० आर.जी. आनंद बड़कोट अस्पताल का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रीय आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने अस्पताल के बुनियादी ढाँचे में सुधार के लिए पूरा सहयोग देने का भी भरोसा दिया। डॉ० आर.जी. आनंद एनसीपीसीआर के दूसरे कार्यकाल के सदस्य हैं। जिन्हें प्रंधानमंत्री द्वारा नियुक्त किया गया है। वह एक चिकित्सक और वकील भी हैं।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ० आर.जी. आनंद ने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने अस्पताल में सुविधाओं व परिसर का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह सीएचसी यमुनोत्री और बड़कोट के सभी दूरस्थ गाँवों के लिए स्वास्थ्य इकाई है। यहाँ लेबर आईसीयू और वार्ड की सुविधायें बढ़ाने की जरूरत है ताकि स्वास्थ्य इकाई का लाभ यहाँ के स्थानीय जनता को मिल सके।
184 total views, 1 views today